ठाणे के पूर्व महापौर और शिवसेना (Shivsena) के एकनाथ शिंदे धड़े के प्रवक्ता नरेश म्हास्के (Naresh Mhaske) ने मुंबई के शिवाजी पार्क में वार्षिक दशहरा रैली (Dussehra Rally) के वास्ते प्राधिकारियों से अनुमति मांगने के लिए उद्धव ठाकरे गुट की सोमवार को आलोचना की. उन्होंने कहा कि ठाकरे गुट संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के सिद्धांतों और विचारधारा को भूल गया है तथा उसे यह रैली करने का कोई अधिकार नहीं है. शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली राज्य के प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रमों में से एक है और इसे बाल ठाकरे के तेजतर्रार भाषणों के लिए जाना जाता है.
म्हास्के ने दावा किया, ‘‘उन्होंने (ठाकरे गुट) बालासाहेब ठाकरे की शिक्षाओं को पूरी तरह त्याग दिया है तो उन्हें अब दशहरा रैली करने का क्या अधिकार है? मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को आगे ले जा रहे हैं.'' यह पूछने पर कि क्या शिंदे गुट शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करेगा, इस पर म्हास्के ने कहा कि मुख्यमंत्री यह फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता चल जाएगा. यह हमारा अधिकार है.''
इससे पहले, सोमवार को ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी वार्षिक रैली करेगी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शिवसैनिकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिवाजी पार्क आने की तैयारियां शुरू कर दी है. शिवसेना की वार्षिक रैली शिवतीर्थ में होगी.'' गौरतलब है कि शिवसेना शिवाजी पार्क को ‘शिवतीर्थ' कहती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)