- टेस्ला ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीकेसी में अपना पहला शोरूम खोला है, जहां कंपनी की Y मॉडल कार उपलब्ध होगी.
- टेस्ला Y मॉडल की ऑन रोड कीमत लगभग 61 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें विभिन्न वेरिएंट और रंग विकल्प शामिल हैं.
- टेस्ला कार की बुकिंग, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है, जहां 22,220 रुपये देकर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई है. मुंबई के बीकेसी में खुला टेस्ला का शोरूम शहर की शोभा बढ़ा रहा है. कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ला की Y मॉडल कार यहां एवलेबल होगी. इसी के साथ कंपनी ने कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि टेस्ला के वाई मॉडल की कार की ऑन रोड प्राइस करीब 61 लाख रुपये से शुरू हो रही है. कंपनी ने कार की बुकिंग को लेकर भी जानकारी दी है.
सबसे पहले जान लीजिए कि टेस्ला के Y मॉडल में किस वेरिएंट की कितनी कीमत होगी.
- कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ब्लैक कलर में रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 59.89 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, जिसकी ऑन रोड प्राइस 61.07 लाख रुपये पड़ेगी.
- इसी मॉडल में रेड वेरिएंट में लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 68.14 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, जिसकी ऑन रोड प्राइस 71.02 लाख रुपये पड़ेगी.
₹22,220 देकर आज ही कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी ने ऑनलाइन साइट पर टेस्ला कार की बुकिंग के लिए भी जानकारी दी है. इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां लोकेशन इंडिया सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद भारत में आपको Y मॉडल की कीमतें दिखने लगेंगी.
- सबसे पहले https://www.tesla.com/ पर जाएं.
- यहां आपको मॉडल में कार का Y Model सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको लेफ्ट कॉर्नर में जाकर लोकेशन भारत (India-English) सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको भारत में इस कार की कीमतें दिखनी शुरू हो जाएगी.
- यहां आप अपनी पसंद के हिसाब से वेरिएंट और कलर चुन सकते हैं.
- इसके बाद आपको Order Now पर क्लिक करना है.
यहां पर आप यूपीआई/कार्ड या अन्य पेमेंट माध्यम से बुकिंग अमाउंट पेड कर अपने लिए कार बुक कर पाएंगे. बुकिंग के लिए 22,220 रुपये देने पड़ेंगे और एक हफ्ते के भीतर ग्राहक को 3 लाख रुपये जमा करने होंगे.
टाइमलाइन: 10 साल पहले प्रयास, अब हुआ साकार
- 2016: टेस्ला ने मॉडल 3 के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया, जो भारतीय बाजार में उनकी शुरुआती दिलचस्पी को दर्शाता है. हाल ही में (2025 में), कंपनी ने इन बुकिंग का रिफंड भी किया.
- 2017: एलन मस्क ने भारत में लग्जरी वाहनों पर 100% आयात शुल्क को टेस्ला के लिए बड़ी बाधा बताया.
- 2021: टेस्ला ने बेंगलुरु में अपनी इकाई पंजीकृत की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के माध्यम से परिचालन शुरू करेगी.
- 2022: मस्क ने भारत के उच्च आयात शुल्क को फिर से बाधा बताया. टेस्ला ने भारत में अपने चार मॉडलों के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया भी शुरू की.
- 2023: टेस्ला ने मुंबई में 13 भूमिकाओं के लिए स्थानीय भर्ती शुरू की और गुजरात या महाराष्ट्र में $2 बिलियन की फैक्ट्री की योजना पर विचार किया, लेकिन उच्च टैरिफ और स्थानीय विनिर्माण के दबाव के कारण बातचीत रुक गई.
- मार्च 2024: भारत ने नई ईवी नीति (SPMEPCI) की घोषणा की, जिसमें कुछ शर्तों के साथ $35,000 से अधिक कीमत वाले ईवी पर आयात शुल्क घटाकर 15% कर दिया गया.
- 2025 की शुरुआत: टेस्ला ने मुंबई और दिल्ली में स्टोर मैनेजर, बिक्री और सेवा भूमिकाओं के लिए भर्ती में तेजी लाकर रिटेल ऑपरेशन की नींव रखी.
- मिड 2025 : नई ईवी नीति के विवरण को अंतिम रूप दिया गया और रजिस्ट्रेशन विंडो खोली गईं; टेस्ला को छोड़कर कई वैश्विक कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई.
अब जुलाई 2025 में मुंबई में टेस्ला का शोरूम खुल रहा है, जहां चीन और अमेरिका से इंपोर्टेड कारें बिकेंगी.