''आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा'' : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शिक्षकों की हत्या पर कहा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (J&K Lt Governor Manoj Sinha) ने गुरुवार को अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या (Kashmir Teachers Killed) की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी हमला करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (J&K Lt Governor Manoj Sinha) ने गुरुवार को अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या (Kashmir Teachers Killed) की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी हमला करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे. सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करनेवालों को करारा जवाब दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहां की प्रगति और समृद्धि में खलल पैदा करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे. मृतकों के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.''

गुरुवार को आतंकवादियों ने शहर के ईदगाह के संगम में स्थित विद्यालय में घुस कर दो शिक्षकों की हत्या कर दी. पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात हो गई, जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?