जम्‍मू कश्‍मीर के अवंतीपोरा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़; लश्‍कर के चार आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने लश्‍कर- ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जम्‍मू कश्‍मीर के अवंतीपोरा में लश्‍कर के चार आतंकी गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने लश्‍कर- ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है. अवंतीपोरा के हफू नवींपोरा जंगलों में पास से सुरक्षा बलों ने लश्कर से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियों को आंतकियों के ठिकाने से कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है. मामले में आगे की जांच जारी है.कश्‍मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. एक खास सूचना पर पुलिस ने सेना (42RR) और CRPF 180 Bn के साथ हाफू नगीनपुरा के जंगलों में एक घेरा बनाते हुए और तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान, आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया.

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना त्राल में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 10/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.  शुरुआती जांच के दौरान, अब तक आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. 

आतंकियों से जारी है पूछताछ 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी क्षेत्र में लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे. मामले की जांच जारी है और और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.' इससे पहले कश्‍मीर जोन के एडीजीपी जय कुमार ने बताया था कि साल 2022 में कश्‍मीर में 93 अभियान चलाए गए और इसमें 172 आतंकियों को मार गिराया गया. इनमें लश्‍कर, जैश, हिजबुल, अल-बद्र और द रेजिस्‍टेंस फोर्स के आतंकी शामिल थे.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: कितनी दौलत के मालिक Tejaswi Yadav? | RJD | Lalu Yadav