मुरादाबाद: हाईटेक हुए चोर! घरों के ऊपर ड्रोन उड़ा चोरी की तैयारी, गांव वाले दे रहे पहरेदारी

ग्रामीणों का कहना है कि, चोर पहले ड्रोन कैमरों से रेकी करते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसलिए गांव के लोग रातों को जाग कर लाठी डंडे और टॉर्च हाथ मे लेकर घरों की रखवाली कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ग्रामीण इलाकों में रात को रहस्यमयी ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने से भय का माहौल बना है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि चोर पहले ड्रोन कैमरों से इलाके की रेकी करते हैं और फिर चोरी करते हैं.
  • सपा सांसद रुचि वीरा ग्रामीणों से मिलने रात में पहुंची और उनके साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

चोर चोरी करने के लिए नए-नए जरिए पर काम कर रहे हैं. जिस तरह से तकनीक का विकास देश में हो रहा है, वैसे ही चोर हाईटेक होते जा रहे हैं. इससे जुड़ा एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है. दरअसल जिले के ग्रामीण इलाकों में रातों को रहस्यमयी ड्रोन दिखाई देने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.

डर की वजह से गांव वाले रात में कर रहे पहरेदारी

ग्रामीणों का कहना है कि, चोर पहले ड्रोन कैमरों से रेकी करते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसलिए गांव के लोग रातों को जाग कर लाठी डंडे और टॉर्च हाथ मे लेकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से ऐसा हो रहा है.

सपा सांसद रुचि वीरा देर रात पहुंची गांव

इसकी खबर जब सपा सांसद रुचि वीरा को मिली तो बीती रात वो भी ग्रामीणों से मिलने गांव पहुंच गईं. जहां ग्रामीण लाठी डंडों के साथ गांव में पहरा दे रहे थे. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, 'रात में ड्रोन जैसे ऑब्जेक्ट के आसमान में उड़ने की सूचनाएं कई गांवों में मिली है. हमारी पुलिस टीमें गांवों में गश्त कर रही हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये ऑब्जेक्ट ड्रोन ही है या कुछ और है और इसे उड़ाने वाला कहां बैठा हुआ है. गांव-गांव पुलिस की टीमें लगा दी गईं हैं और इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने कहा, किसी भी अफवाह पर ना दें ध्यान

एसपी सिटी ने बताया कि ग्रामीणों से मौके पर जाकर पुलिस अधिकारियों ने बात भी की है. उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह से घबराने की कोई बात नहीं है. अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति अगर दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. फिलहाल गांवों में ग्रामीण रात को सो नही पा रहे हैं और पहरा दे रहे हैं. रात को आसमान में दिखाई देने वाले ड्रोन कहां से आ रहे हैं किसी को कुछ पता नहीं लग पा रहा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: धर्मांतरण कराने वाले देश में और कितने छांगुर? | Agra Conversion Case