अक्टूबर में खुलने के बाद से अटल सुरंग एक पर्यटन स्थल बन गया है.
शिमला:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रोहतांग में अटल सुरंग (Atal Tunnel) के भीतर यातायात तो अवरूद्ध करने पर तीन वाहनों में सवार दस पर्यटकों को गिरफ्तार किया. तीनों वाहन भी जब्त कर लिए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को पर्यटकों ने सुरंग के भीतर अपने वाहन रोक दिए थे, वे संगीत सुन रहे थे और नाचने लगे थे जिसके कारण यातायात जाम की स्थिति बन गई.
उन्होंने बताया कि सभी दस पर्यटक दिल्ली से हैं और सभी की आयु बीस से तीस वर्ष के भीतर है. इन सभी को गिरफ्तार कर तीनों कारों को जब्त कर लिया गया है.
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अक्टूबर में खुलने के बाद से अटल सुरंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा