मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ठंड के बाद अगले पखवाड़े से पूरे देश में न्यूनतम तापमान (Temperature) में वृद्धि होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
आईएमडी ने अगले दो सप्ताह के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि सप्ताह के अधिकतर दिनों में देश के शेष हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. उसने कहा कि 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि विभिन्न मानदंडों से संकेत मिलता है कि आगामी दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात की कोई आशंका नहीं है.
वीडियो: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारी बर्फबारी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी