अमेरिका में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तेलंगाना की महिला की मौके पर ही मौत

तेलंगाना सरकार सौम्या के शव को अमेरिका से भारत लाने में मदद कर रही है. इस बाबत मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सौम्या बेहद होनहार थी और उनसे उनके परिवार वालों को उनसे काफी उम्मीदें थीं.
हैदराबाद:

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक कार की चपेट में आने से तेलंगाना की 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. उनके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, गुंतीपल्ली सौम्या रविवार की रात जब सड़क पार कर रही थीं तो एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यादाद्री भोंगिर जिले के यादगरीपल्ली की मूल निवासी सौम्या हायर स्टडिज के लिए अमेरिका गईं थीं. उन्होंने फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी ढूंढ रही थीं.

तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने सौम्या के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

इस दुर्घटना की खबर सुनकर सौम्या के परिवार वाले सदमे में हैं. सौम्या बेहद होनहार थी और उनसे उनके परिवार वालों को उनसे काफी उम्मीदें थीं.

Featured Video Of The Day
Sambhal जा रहे Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के काफिले को Ghazipur Border पर रोका