मौत की कार! रिश्तेदार की शादी में गईं दो बच्चियों की मौत, तेलंगाना की हैरान करने वाली घटना

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब तक अस्पताल पहुंची, तब तक माता-पिता शवों को लेकर अपने गांव चले गए थे. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
हैदराबाद:

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक की परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. ये परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आया था. इस दौरान बच्चियों की मौत हो गई. दरअसल ये बच्ची कार के अंदर बंद हो गई और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. ये हादसा दमरगिड्डा गांव का है. जिन बच्चियों की मौत हुई है, उनमें एक बच्ची चार और एक पांच साल की बताई जा रही है.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि यह घटना दमरगिड्डा गांव में दोपहर करीब दो बजे उस समय हुई, जब दोनों बहनें खेलते समय अपने एक रिश्तेदार के घर के पास खड़ी कार में बैठ गईं. पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया कि न तो उनके माता-पिता और न ही परिवार के अन्य सदस्यों को बच्चियों के कार के अंदर बंद हो जाने का पता लग पाया. चेवेल्ला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 30-45 मिनट बाद उन्हें बच्चियां कार में बेहोश मिलीं और उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बच्चियां अपने माता-पिता के साथ दमरगिड्डा में अपने रिश्तेदार के घर एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थीं. अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब तक अस्पताल पहुंची, तब तक माता-पिता शवों को लेकर अपने गांव चले गए थे. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash: Air Show में तेजस क्रैश की बड़ी वजह आई सामने! | Bharat Ki Baat Batata Hoon