नागरकुरनूल (तेलंगाना):
तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सात लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान शुक्रवार को 21वें दिन भी जारी रहा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान में शामिल विभिन्न संस्थानों के कर्मी शुक्रवार सुबह आवश्यक उपकरण लेकर सुरंग के अंदर गए.
सरकारी खनन कंपनी ‘सिंगरेनी कोलियरीज' के बचावकर्मी, खनिकों के साथ मिलकर उन स्थानों पर खुदाई कर रहे हैं, जिनकी पहचान लापता व्यक्तियों के संभावित ठिकानों के रूप में की गई है.
केरल पुलिस के मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) से भी गुरुवार को सुरंग के अंदर इन स्थानों पर मदद ली गई, जबकि हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी के रोबोट भी अभियान में जुटे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोबोट सुरंग के भीतर ‘खतरनाक स्थानों' पर पहुंच सकते हैं, जो इंसान की पहुंच से दूर हो और वे 15 गुना अधिक दक्षता के साथ काम कर सकते हैं. सुरंग में 24 घंटे तलाशी अभियान जारी है.
सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), एचआरडीडी, सिंगरेनी कोलियरीज, रोबोटिक्स कंपनी और अन्य टीम इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं.
Featured Video Of The Day
Xi Jinping South East Asia Visit कैसे Trump के Tariff War पर डालेगी सीधा असर देखिए | China | US