तेलंगाना सरकार ने सिनेमा हाल फिर से खोलने की घोषणा की

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो).
हैदराबाद:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद चल रहे सिनेमा हाल अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब फिर से खुल सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी. आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

तेलगु सिनेमा के सितारे चिरंजीवी और नागार्जुन से मुलाकात के बाद राव ने कहा कि राज्य में करीब 10 लाख लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म उद्योग पर निर्भर हैं और कोविड-19 महामारी के कारण शूटिंग रद्द होने तथा सिनेमाघरों के बंद होने के कारण उन्होंने अपनी आजीविका खो दी है.

इसमें कहा गया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 91.88 प्रतिशत है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सकती है और सिनेमाहॉल खोले जा सकते हैं. राव ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म सिटी परियोजना के लिए 1,500 से 2,000 एकड़ जमीन आवंटित करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह आख़िर क्या है? CM Mohan Yadav का एक्शन!
Topics mentioned in this article