केसीआर परिवार में मतभेदों का असर तेलंगाना स्थापना दिवस पर भी, सूना रहेगा पार्टी हेडक्‍वार्टर!

तेलंगाना 2 जून को अपना स्‍थापना दिवस मनाने जा रहा है. साल 2014 में इस राज्‍य की नींव पड़ी थी और यह देश का सबसे नया राज्‍य है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

तेलंगाना राज्‍य 2 जून को अपना स्‍थापना दिवस मनाने वाला है. तेलंगाना स्थापना दिवस, भारत के सबसे युवा राज्य के इतिहास में एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन है. फिर भी इस साल, बीआरएस की फर्स्‍ट फैमिली का कोई भी सदस्य इस मौके पर हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय में नहीं होगा. पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी एमएलसी कविता सुबह पार्टी का कल्‍चरल विंग करार दिए जाने वाले नए ऑफिस में राष्‍ट्रीय ध्वज के साथ तेलंगाना जागृति ध्वज फहराएंगी. कविता पिछले कुछ दिनों से खुले तौर पर विद्रोही मूड में नजर आ रही हैं. 

कार्यकारी अध्‍यक्ष डलास में 

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ब्रिटेन और अमेरिका के दौरे पर हैं. उम्मीद है कि वह पार्टी के एनआरआई विंग की तरफ से डलास में आयोजित पार्टी के रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे. पार्टी मुख्यालय में, बीआरएस नेता मधुसूदन चारी की तरफ से ध्वजारोहण किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व सिंचाई मंत्री और केसीआर के भतीजे हरीश राव, कालेश्वरम परियोजना पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन देंगे. पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने की कोई खबर नहीं है. 

कविता ने खोला मोर्चा 

पांच जून को पूर्व मुख्यमंत्री के पीसी घोष समिति के सामने पेश होने की उम्मीद है. यह समिति कालेश्वरम प्रोजेक्‍ट की योजना, इसके क्रियान्वयन और संचालन में अनियमितताओं की जांच कर रही है. हरीश राव को अगले दिन पेश होने के लिए बुलाया गया है. कविता ने इसी मसले को आधार बनाकर तीखी आलोचना की है. उनका कहना था कि बीआरएस ने पूर्व सीएम को जांच पैनल द्वारा बुलाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन की कोई योजना नहीं बनाई है. कविता ने घोषणा की है कि तेलंगाना जागृति चार जून को विरोध प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने कसम खाई है कि वह बीआरएस पार्टी अध्यक्ष के कद का अपमान नहीं होने देंगी. 

हरीश राव पर लगे आरोप 

कव‍िता की मानें तो बीआरएस और तेलंगाना जागृति केसीआर की दो आंखों की तरह हैं. मधुसूदन चारी और हरीश राव दोनों ने बीआरएस के बारे में अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है. हरीश राव ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस प्रमुख महेश गौड़ की तरफ से लगाए गए इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र से मुलाकात की थी. राजेंद्र पहले बीआरएस में ही थे और उन्हें भी नौ जून को पीसी घोष समिति के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है. 

तेलंगाना स्थापना दिवस पर राज्य सरकार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुबह शहीद स्मारक का दौरा करेंगे. इसके बाद फिर आधिकारिक परेड सलामी, सीएम के भाषण, राज्य की सेवा करने वालों को सम्मानित करने के लिए परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. 
 

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में India की बड़ी जीत, Pahalgam Terror Attack की कड़ी निंदा, दोहरा मापदंड अस्वीकार्य