तेलंगाना : 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर 48 घंटों में 7 छात्रों ने की आत्महत्या

तेलंगाना बोर्ड ने 24 अप्रैल को इंटरमिडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. परिणाम घोषित होने के बाद ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों की मौत की खबरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेलंगाना में इंटरमिडिएट परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

12वीं की परीक्षा में फेल होने की वजह से बीते 48 घंटों में 7 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. ये सभी घटनाएं तेलंगाना की है. मिल रही जानकारी के अनुसार जिन बच्चों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है वो सभी तेलंगाना बोर्ड की इंटरमेडिएट परीक्षा में फेल  हुए थे. आपको बता दें कि बोर्ड ने 24 अप्रैल को ही फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का परिणाम घोषित किया था.

महबुबाबाद के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, परीक्षा में असफल होने के बाद दो लड़कियों की कथित तौर पर आत्महत्या कर ली गई. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) आर गिरिधर ने कहा कि प्रथम वर्ष के एक अन्य छात्र ने परीक्षा में असफल होने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

नल्लाकुंटा क्षेत्र का एक और लड़का जडचेरला में रेलवे ट्रैक के पास मृत पाया गया. पुलिस को संदेह है कि उसकी मौत का कारण परीक्षा में खराब प्रदर्शन है. 

एक ऐसे ही अन्य मामले के बारे में मंचेरियल जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के तीन छात्रों ने परीक्षा में असफल होने के कारण अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली है. 
 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका