तेलंगाना की गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के 5 युवाओं की मौत, पवित्र स्नान के दौरान हुआ हादसा

गोदावरी नदी में नहाते समय राजस्थान के 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. हादसे के वक्त ये सभी हैदराबाद के दिलसुखनगर से पवित्र स्नान के लिए आए थे, सभी 18 लोगों के एक पारिवारिक समूह का हिस्सा थे. ये सभी सीढ़ियों के पास स्नान करते वक्त तेज बहाव में बह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवित्र स्नान के दौरान हुआ हादसा
जयपुर:

तेलंगाना के बसारा में बड़ा हादसा हो गया है. गोदावरी नदी में नहाते समय राजस्थान के 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में 4 युवक पाली जिले के निवासी हैं, जबकि एक युवक नागौर जिले के ताऊसर गांव का रहने वाला था. 

हादसे के वक्त ये सभी हैदराबाद के दिलसुखनगर से पवित्र स्नान के लिए आए थे, सभी 18 लोगों के एक पारिवारिक समूह का हिस्सा थे. ये सभी सीढ़ियों के पास स्नान करते वक्त तेज बहाव में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इन्‍हें बचाया नहीं जा सका. 

मृतकों में ऋतिक (18), राकेश (17), विनोद (18) और मदन (18) शामिल थे. हादसे के बाद परिवारों में मातम छा गया है. मृतक ऋतिक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. पाली और नागौर के गांवों में जैसे ही यह दुखद समाचार पहुंचा, वहां मातम पसर गया. एक ही झटके में कई घरों के चिराग बुझ गए. शवों को कानूनी प्रक्रिया के बाद राजस्थान लाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
America Shutdown Breaking News : अपने देश को हर दिन करीब 9 हजार करोड़ का नुकसान पहुंचा रहे Trump!
Topics mentioned in this article