तेजस्वी यादव को RJD की कमान, बनाए गए कार्यकारी अध्यक्ष, क्‍या बदल पाएंगे पार्टी की किस्‍मत?

तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लालू यादव ने पार्टी की कमान उनके हाथों में सौंप दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद आरजेडी में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। अब तेजस्वी यादव पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
  • बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पार्टी में बड़े बदलाव शुरू हुए हैं
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर फिलहाल लालू यादव बने रहेंगे, लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में तेजस्वी ही फैसले लेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

तेजस्वी यादव आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं. लालू यादव ने छोटे बेटे तेजस्‍वी को आरजेडी की कमान सौंप दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पार्टी में बड़े बदलाव करने के संकेत मिल रहे थे, जिसकी शुरुआत हो गई है. आरजेडी के अंदर बीते कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि तेजस्वी यादव भविष्य की राजनीति को देखते हुए पार्टी की पूरी कमान अपने हाथों में लेना चाहते हैं.   


बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब तेजस्वी यादव को खुलकर पार्टी की जिम्मेदारी संभालनी होगी. इससे पहले आरजेडी नेतृत्व हर बड़े फैसले पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव पर छोड़ा जाता था. लेकिन अब आरजेडी में तेजस्‍वी युग की शुरुआत होने जा रही है. 

मां राबड़ी, बहन मीसा ने जाहिर की खुशी

तेजश्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती ने खुशी जाहिर की है. दोनों ने कहा है कि पार्टी ने तेजश्वी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मीसा भारती ने कहा कि अब पार्टी तेजश्वी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. यह पहली बार हुआ है कि पार्टी में दो अध्यक्ष होंगे. लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजश्वी यादव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष.

फिलहाल लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे

बता दें कि तेजस्वी यादव आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, फिलहाल लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, मगर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अब सारे फैसले तेजस्वी ही करेंगे. कई जानकार यह भी मानते हैं कि अभी भी सारे फैसले तो तेजस्वी ही कर रहे हैं. इसी तरह प्रदेश स्तर पर भी एक कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा. अभी जो प्रदेश अध्यक्ष हैं- मंगनी लाल मंडल वो बने रह सकते हैं. मगर किसी युवा को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी जाएगी, जो संगठन को नए सिरे से बनाएगा.

ये भी पढ़ें :- RJD की कमान घुसपैठियों के हाथ में... पार्टी की बदहाली पर रोहिणी आचार्य ने फिर उठाए सवाल

Advertisement

RJD में अभी कई और बदलाव दिखेंगे 

आरजेडी में आने वाले दिनों में और भी कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रधान महासचिव पद पर एक और नई नियुक्ति की जा सकती है. कहा जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष या प्रधान महासचिव पद पर किसी युवा अल्पसंख्यक नेता की नियुक्ति की जा सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि यहां पर किसी सीमांचल से आने वाले नेता को जिम्मेवारी दी जा सकती है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai News: कहां गायब हो गए Uddhav Thackeray के 4 पार्षद? गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज | Kalyan News