तेजस्वी यादव ने विधानसभा में रखी बिहार के 18 दागी मंत्रियों की लिस्ट, स्पीकर ने दिया जवाब

रिपोर्ट पेश करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘इसे (एडीआर की रिपोर्ट) को कार्यवाही का हिस्सा बनाया जाए. मैं इसे सदन के पटल पर रखना चाहता हूं.’’ बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह रिपोर्ट पहले से ही सार्वजनिक है और इसमें कुछ भी नया नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की फाइल फोटो
पटना:

बिहार विधानसभा (Bihar assembly) में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejaswi yadav ) ने शुक्रवार को यानी 19 मार्च को सदन में एडीआर की एक रिपोर्ट पेश की. एडीआर (ADR) के इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 31 में से 18 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान तेजस्वी ने एडीआर की एक रिपोर्ट का उल्लेख किया, जिसके मुताबिक 18 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, अपहरण, डकैती आदि शामिल हैं.

बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जोरदार प्रहार किया

रिपोर्ट पेश करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘इसे (एडीआर की रिपोर्ट) को कार्यवाही का हिस्सा बनाया जाए. मैं इसे सदन के पटल पर रखना चाहता हूं.'' बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह रिपोर्ट पहले से ही सार्वजनिक है और इसमें कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले भी शामिल हैं.  अध्यक्ष ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 10 साल पुराना एक मामला उनके खिलाफ भी लंबित है. उन्होंने तेजस्वी से कहा कि आप सहित कई और लोग हैं जो इस तरह के मामलों का सामना कर रहे हैं.

उन्होंने तेजस्वी को सदन में एडीआर रिपोर्ट पेश करने की अनुमति दी पर इसे सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया. तेजस्वी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले भी यह मुद्दा उठाया था और अध्यक्ष ने उनसे इस संबंध में दस्तावेजी सबूत मांगे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने तेजस्वी को प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे को उठाने की अनुमति दी थी.

Advertisement

तेजस्वी यादव का CM पर तंज, बोले- BJP वालों को अभी भी नीतीश कुमार से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि...

Advertisement

विधानसभा में सत्तारूढ़ जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने राजद नेता की एडीआर रिपोर्ट के जवाब में विधानसभा चुनाव 2020 के बाद तैयार की गई एडीआर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव सहित 74 राजद विधायकों में से 54 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. श्रवण ने कहा कि 73 प्रतिशत राजद विधायकों ने अपने चुनावी हलफनामों में अपने से जुड़े आपराधिक मामलों का जिक्र किया है. राजद के 44 विधायक गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी और उनके भाई तेज प्रताप यादव पर एससी-एसटी एक्ट, हत्या, आपराधिक साजिश से जुड़ा एक-एक मामला चल रहा है. राजद के चार विधायक पर एससी-एसटी एक्ट के तहत जबकि इसके आठ विधायकों पर हत्या और 10 अन्य पर हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं.  

Advertisement

इसके अलावा राजद के 16 विधायकों पर आपराधिक साजिश रचने; आईपीसी 120 बी के तहत मामले चल रहे हैं और 13 विधायकों पर धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Video : नीतीश सरकार पर हमलावर तेजस्वी, राजस्व मंत्री रामसूरत पर आरोप

Featured Video Of The Day
Allu Arjun की Pushpa 2 की कामयाबी के बाद राजनीतिक विवाद शुरू
Topics mentioned in this article