तमिलनाडु : आयकर विभाग ने 25 ठिकानों पर की रेड, 118 करोड़ ब्लैक मनी का खुलासा

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ईसाई मत का प्रचार करने वाले करीब 25 परिसरों पर छापेमारी के बाद 118 करोड़ रुपये की कथित अघोषित आय का खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन्नई:

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ईसाई मत का प्रचार करने वाले कम से कम 25 परिसरों पर छापेमारी के बाद 118 करोड़ रुपये की कथित अघोषित आय का पता लगाने का दावा किया है. यह जानकारी शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी. छापेमारी की शुरुआत 20 जनवरी को की गई थी. आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘‘आज छापेमारी समाप्त होने के बाद विभाग ने पॉल दिनाकरण के कोयंबटूर स्थित आवास से 4.7 किलोग्राम सोने की ईंट बरामद की.''

दिनाकरण ईसाई मिशनरी ‘जीसस कॉल्स' के प्रमुख हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय शाखाएं भी हैं. उन्होंने कहा कि छापेमारी में 118 करोड़ रुपये की आय छिपाने का पता चला है.

VIDEO: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना विधायक के ठिकानों पर मारे छापे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद