भारत अब आतंकी भस्मासुरों को छोड़ने वाला नहीं, ऑपरेशन सिन्दूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है : तरुण चुग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते. टेरर और ट्रेड का पाखंड अब नहीं चलेगा. जब-जब खून बहेगा, पानी का रास्ता बंद होगा. ऑपरेशन सिन्दूर स्थगित है, पर समाप्त नहीं. पाकिस्तान से बात होगी तो अब सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी या आतंक के समूल नाश पर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कर्तव्य पथ से इंडिया गेट तक 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक' के बैनर तले आयोजित तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भाग लिया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा, प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं दिल्ली कैबिनेट के समस्त मंत्रीगण भी उपस्थित रहे. जनसैलाब के रूप में आयोजित यह यात्रा देशवासियों के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट संकल्प का प्रतीक बनी. इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए तरुण चुग ने कहा कि आज का भारत बदल चुका है. यह नया भारत शांति चाहता है, पर आतंक के समूल विनाश के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत किसी प्रकार के नुक्लियर धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा.

चुग ने कहा कि टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते. टेरर और ट्रेड का पाखंड अब नहीं चलेगा. जब-जब खून बहेगा, पानी का रास्ता बंद होगा. ऑपरेशन सिन्दूर स्थगित है, पर समाप्त नहीं. पाकिस्तान से बात होगी तो अब सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी या आतंक के समूल नाश पर.

चुग ने जोड़ा कि ऑपरेशन सिन्दूर केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह न्याय और राष्ट्रसम्मान की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे भारत ने पूरे विश्व के सामने साकार किया है.पीएम  मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश, लश्कर और हिज़बुल जैसे वैश्विक आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया है.  तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, यह राष्ट्र की आत्मा है और उस आत्मा का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' पर बवाल जारी, CM Yogi का Action शुरू | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article