“सरकारी खजाने की बर्बादी है दिल्ली दौरा”: पंजाब के CM भगवंत मान पर निशाना साधते हुए बोले सिद्धू

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दो दिन के दौरे पर दिल्ली आ रहे हैं. भगवंत मान अपने दो दिन के दौरे के दौरान दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यो का जायजा लेंगे. इसी दौरे पर ट्वीट करते हुए सिद्धू भगवंत मान को घेरते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भगवंत मान का दिल्ली दौरा आज
नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह ने राज्य के नए सीएम भगवंत मान के दिल्ली दौरे पर तंज कसा है. सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि CM भगवंत मान का 2 दिवसीय दिल्ली दौरा असल में वास्तविक मुद्दों से परे है, अन्य चुनावों में लाभ के लिए केवल फोटो सेशन और सरकारी खजाने की बर्बादी है. पंजाब को वित्तीय, किसानों और बिजली संकट से बाहर निकलने के लिए नीति की जरूरत है. स्थानीय समस्याओं को स्थानीय समाधान की आवश्यकता है. समाधान आय सृजन में निहित है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दो दिन के दौरे पर दिल्ली आ रहे हैं. भगवंत मान अपने दो दिन के दौरे के दौरान दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यो का जायजा लेंगे. पंजाब के नए नवेले सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, शिक्षा सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: भारत के 900 मिलियन कर्मचारियों में से ज्यादातर ने काम की तलाश छोड़ी: रिपोर्ट

इसी मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू भगवंत मान को घेरते हुए नजर आए. जहां कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भगंवत मान को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की कठपुतली बताया था. वहीं अपने इस बयान के बाद सिद्धू ने भगवंत मान को अपना भाई बताते हुए उनकी ईमानदारी की तारीफ की थी. लेकिन आज एक बार फिर सिद्धू भगवंत मान के दिल्ली दौर पर उनसे तीखा सवाल पूछते नजर आए.

VIDEO: प्रशांत किशोर की कंपनी और TRS में डील के बाद क्यों है कांग्रेस में हलचल ?

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?