तमिलनाडु में कोरोना के रिकॉर्ड 27,397 केस मिले, आंध्र प्रदेश में भी मामले 20 हजार के पार

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के नए रिकॉर्ड 27,397 के स्तर तक पहुंच गए. इस दौरान 241 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.आंध्र प्रदेश में  कोरोना के 20,065 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 96 मरीजों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Tamilnadu Andhra Pradesh
चेन्नई/अमरावती/पणजी:

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के नए रिकॉर्ड (Tamil nadu Corona Cases Today) 27,397 के स्तर तक पहुंच गए. इस दौरान 241 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु में कुल संक्रमितों की तादाद 13.51 लाख और मृतकों की तादाद 15,412 हो गई है.तमिलनाडु में 23,110 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छु्ट्टी दे दी गई. इसके बाद महामारी से उबर चुके मरीजों की कुल संख्या 11,96,549 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1,39,401 है.आंध्र प्रदेश में कोरोना के 20,065 मामले (Andhra Pradesh Corona Cases Today) सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 12,65,439 हो गई है. इस दौरान 96 मरीजों की मौत हो गई.

आंध्र में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 8,615 तक पहुंच गई है. आंध्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 19,272 लोगों के संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में रिकवर हो चुके लोगों की कुल संख्या 10,69,432 हो गई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,87,392 है.वहीं, गोवा में 3,751 नए मामले सामने आए. इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,213 हो गई है. जबकि इस दौरान 55 मरीजों की मौत हो गई. इससे कोरोना से कुल मरने वालों तादाद 1,612 तक पहुंच गई है.

Advertisement

गोवा में शनिवार को 3,025 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए. इसके बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 82,214 हो गई है. सक्रिय रोगियों की तादाद 32,387 है. जम्मू-कश्मीर में 4,788 लोग  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 24 घंटे के दौरान 60 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,672 हो गई है.जम्मू-कश्मीर में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 46,535 है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक 5,424 मामले शनिवार को दर्ज हुए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,330 हो गई है. हिमाचल में 37 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,817 हो गई है. हिमाचल में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 31,893 है. 3,007 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद महामारी से स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 94,586 हो गई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025