राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने ली तलाशी

पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के नीलगिरी में उतरने के बाद उसकी तलाशी ली.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नीलगिरी:

तमिलनाडु के नीलगिरी में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की सोमवार को जांच की.

पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली.

राहुल केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है.

वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article