देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर घटता नजर आ रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकारें धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया की ओर बढ़ रही हैं. तमिलनाडु सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए सोमवार को सिनेमा हॉल पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटा लिया है. सरकार ने सिनेमाहॉलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. एआईएडीएमके सरकार के इस कदम से करीब 9 महीने बाद सिनेमा हॉल पहले ही तरह सुचारू रूप से चल सकेंगे. हालांकि, इन्हें कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इससे पहले, राज्य सरकार ने नवंबर 2020 में सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हए केंद्र सरकार ने मार्च महीने के अंत में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया था, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल समेत भीड़-भाड़ वाली जगहों को पूरी तंरह से बंद किया गया था. अब इन्हें पूरी क्षमता के साथ खोला जा रहा है.