तमिलनाडु चुनाव: AIADMK का सहयोगी BJP को सख्त संदेश- 'नहीं चाहिए नेशनल पार्टी का साथ अगर..'

AIADMK के सांसद केपी मुनुसामी, जो कि राज्य में पार्टी के उप-संयोजक भी हैं, ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी मई, 2021 में होने वाले इन चुनावों में गठबंधन का नेतृत्व करेगी. उन्होंने कहा कि 'अगर कोई नेशनल पार्टी इसके खिलाफ जाना चाहती है तो वो गठबंधन से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AIADMK ने EPS के नेतृत्व में अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है.
चेन्नई:

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी AIADMK ने गठबंधन की अपनी सहयोगी साथी BJP को एक सख्त संदेश देते हुए कहा है कि 'अगर उसपर रौब जमाया जाएगा, तो सहयोगी के तौर पर उसे नेशनल पार्टी नहीं चाहिए.' पार्टी ने इससे साफ कर दिया है कि वो राज्य में बीजेपी की पिछलग्गू नहीं बनेगी. पार्टी ने रविवार को साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ही अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में फिर अगले सीएम के कैंडिडेट होंगे. दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलानीसामी की कैंडिडेसी को लेकर पूछे गए सवाल को टाल दिया था.

AIADMK के सांसद केपी मुनुसामी, जो कि राज्य में पार्टी के उप-संयोजक भी हैं, ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी मई, 2021 में होने वाले इन चुनावों में गठबंधन का नेतृत्व करेगी. उन्होंने कहा कि 'अगर कोई नेशनल पार्टी इसके खिलाफ जाना चाहती है तो वो गठबंधन से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र हैं.'

दरअसल, राज्य में बीजेपी का कोई भी विधायक या फिर सांसद नहीं है, जिसके चलते AIADMK इतनी सख्त है. 9 सालों से सत्ता में बनी पार्टी अब एंटी-इंकंबेंसी का सामना कर रही है. मुख्यमंत्री पलानीसामी को उम्मीद है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में 7.5 फीसदी आरक्षण, अम्मा मिनी क्लिनिक्स और ऐसे ही निवेश करके वहीं कोविड क्राइसिस को हैंडल करके उन्होंने अपनी स्थिति मजबूत की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : अन्नाद्रमुक ने किया चुनाव आयोग से अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में चुनाव कराने का अनुरोध

Advertisement

पार्टी का यह बयान तब आया है, जब सुपरस्टार रजनीकांत हैदराबाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर चेन्नई लौट आए हैं. बीजेपी को उम्मीद हो सकती है कि उसे रजनी का साथ मिल सकता है. रजनीकांत 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. उनके समीकरण में आने से यहां काफी उलट-पलट हो सकती है.

Advertisement

बीजेपी के लिए बिहार में भी गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार के साथ मुश्किलें नजर आ रही हैं. जनता दल यूनाइटेड ने कई मुद्दों पर अपनी नाराजगी जताई है. अरुणाचल प्रदेश ताजा मामला है, जहां जेडीयू के छह विधायक पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement

बीजेपी की अन्य सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने पिछले हफ्ते शनिवार को घोषणा की कि पार्टी किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर बीजेपी नीत एनडीए को छोड़ रही है. सितंबर में शिरोमणि अकाली दल पहले ही इसी मुद्दे पर एनडीए को छोड़ चुकी है. शिवसेना भी पिछले साल ही एनडीए से अलग हो चुकी है.

Video: विधायकों के BJP में शामिल होने पर JDU ने जताई नाराजगी, लव जिहाद पर भी अलग स्टैंड

Featured Video Of The Day
The Great Khali ने बताया किस हीरो को अपनी Biopic में देखना चाहते हैं.... | Dalip Singh | Shorts
Topics mentioned in this article