बाइक, कार वाले ध्यान दें, अगर बर्फबारी वाले इलाके में जा रहे हैं, तो भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां

टूरिस्ट सीजन में अगर आप भी अपनी बाइक या फिर कार से पहाड़ों में जा रहे हैं तो आपको भी भूलकर ये 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए. अगर आप ये गलतियां करते हैं तो इससे एक्सीडेंट्स का खतरा बढ़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिसंबर अपने अंत पर है और नया साल आने वाला है और ऐसे में निचले इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है और पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई है और इस वजह से टूरिस्ट्स का भी पहाड़ों पर जाना बढ़ गया है. इस टूरिस्ट सीजन में अगर आप भी अपनी बाइक या फिर कार से पहाड़ों में जा रहे हैं तो आपको भी भूलकर ये 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए. अगर आप ये गलतियां करते हैं तो इससे एक्सीडेंट्स का खतरा बढ़ जाता है. इस वजह से आपको इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. 

इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी -

बर्फबारी में पहाड़ चाहे कितने ही खूबसूरत क्यों न लगते हों लेकिन इस दौरान यहां बाइक और कार चलाते वक्त आपको सावधान जरूर रहना चाहिए. इस वजह से आपको सबसे पहले अपनी सुरक्षा और आसपास के लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए. इसलिए जरूरी है कि बर्फीले पहाड़ों पर जाने से पहले आप अपनी बाइक या फिर कार के टायर पर चेन लगाएं ताकि वो बर्फीली सड़कों पर स्लिप न करे. इसके साथ ही अपने वाहन की बैटरी की स्थिति जरूर चेक करें क्योंकि सर्दियों में अक्सर बैटरी ठंडी हो जाती है और इस वजह से बैटरी को गर्म करने में बहुत वक्त लग जाता है. अपने पास हमेशा एक्सट्रा टायर और बाइक या कार के लिए जरूरी उपकरण रखें. 

अपने पास रखें ये चीजें

अक्सर ही पहाड़ों में अधिक बर्फबारी होने की स्थिति में पर्यटक वहां फंस जाते हैं और इस वजह से पुलिस भी हमेशा बर्फीले मौसम में पहाड़ों पर जा रहे पर्यटकों के लिए एडवायजरी जारी करती है. इस वजह से जरूरी है कि आप अपनी विंटर ट्रिप प्लान करने से पहले इन एडवायजरी को चेक कर लें. बर्फीले मौसम में कार या बाइक से पहाड़ों पर जाते वक्त हमेशा अपने पास खाने का सामान, फर्स्टएड किट, एक्स्ट्रा बैटरी के साथ टॉर्च, पूरी तरह से चार्ज मोबाइल फोन और पावर बैंक जरूर रखें. इसके अलावा एक्स्ट्रा गर्म कपड़े भी अपने पास जरूर रखें. 

Advertisement

मौसम और सड़क की जानकारी जरूरी

अगर आप अपनी बाइक या फिर कार से बर्फीले मौसम में पहाड़ों पर जा रहे हैं ये बेहद जरूरी है कि आप पहले से ही मौसम और सड़कों की जानकारी ले लें. अक्सर अधिक बर्फबारी के कारण सड़कें बंद कर दी जाती हैं और ऐसे में फंसने से बेहतर है कि आप पहले से ही इसकी जानकारी ले लें. ताकि आप बिना किसी परेशानी के आसानी से अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकें. 

Advertisement

ड्राइव करते हुए इन बातों का ध्यान रखें

हमेशा बर्फीले इलाकों में अपनी कार या बाइक को धीरे और सावधानी से चलाएं. साथ ही जरूरी है कि आप अन्य वाहनों से भी दूरी बनाए रखें और अचानक से ब्रेक भूलकर भी न लगाएं. अचानक ब्रेक लगाने से कार के स्किड होने का खतरा रहता है. ढलान पर हमेशा गियर का इस्तेमाल करें और स्पिडिंग से बचें. इसके अलावा ध्यान रखें कि आपके पास जरूरी परमिट, पहचान पत्र और बाइक या कार के कागज हों. 

Advertisement

बाइक वालों के लिए स्पेशल टिप्स

अगर आप बाइक से जा रहे हैं तो राइडिंग गियर जरूर पहनें और साथ ही खुद को गर्म रखने के लिए वॉर्मर और विंड शीटर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा बर्फीले हिस्सों में हाथ और पैरों को जमने से बचाने के लिए हमेशा जुराब पहनने से पहले प्लास्टिक पॉलिथिन से हाथों और पैरों को कवर कर लें और उसके बाद अपनी जुराब या फिर ग्लव्स पहनें. इससे एक एक्स्ट्रा शील्ड बनती है और यदि आपके ग्लव्स या फिर जूते गीले हो जाते हैं तो भी आपको फ्रोजेन बाइट की समस्या से बचने में मदद मिलती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Shankar Vihar में लटका मिला 8 साल की बच्ची का शव | Lucknow Bank लूट का CCTV फुटेज मिला