कोरोना के चलते ताजमहल सहित देश की सभी पुरातत्व इमारतों को 15 मई तक बंद कर दिया गया है.यह निर्देश ऐसे वक्त आया है, जब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना के कुल संक्रमित मामलों के आधार पर भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. देश में कोरोना के बढ़ते बेतहाशा मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार के अधीन सभी स्मारकों और संग्रहालयों (Monuments and Museums Closed) को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
दरअसल, देश में कोरोना वायरस के रोजाना के मामले पिछले 10 दिनों में एक लाख से बढ़कर दो लाख तक पहुंच गए हैं. वैक्सीन की किल्लत के राज्यों के आरोपों के बीच दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अस्पतालों की बेड की किल्लत भी महसूस होने लगी है. कई जगह तो ऑक्सीजन न मिलने के कारण मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि कोरोना के इतने बड़े उछाल के बावजूद कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन, चुनावी रैलियों और अन्य तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भारत फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर झेल रहा है. अकेले अप्रैल के 15 दिनों में ही 20 लाख के करीब कोरोना के केस मिले हैं.