त्रिपुरा में 100 साल पुराना महल बनेगा फाइव स्टार होटल, 3 साल में 250 करोड़ खर्च करेगा ताज ग्रुप

मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि प्रस्तावित होटल का नाम ताज पुष्पबंता पैलेस होगा और इसे अगले तीन वर्षों में 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ताज समूह विकसित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगरतला:

त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार को 100 साल पुराने पुष्पबंता पैलेस को विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल में बदलने के लिए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के साथ एक समझौता किया.राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि इस संबंध में दोनों पक्षों ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

सीएम साहा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार पुष्पबंता पैलेस में एक विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल स्थापित करने के लिए ताज समूह के स्वामित्व वाली इकाई आईएचसीएल के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, "यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इस समझौते पर रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर हस्ताक्षर किए गए."

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संतना चकमा और पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे.

साहा ने कहा कि यह पहली बार है जब आईएचसीएल ने किसी राज्य सरकार के साथ विश्वस्तरीय पांच सितारा होटल विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रस्तावित होटल का नाम ताज पुष्पबंता पैलेस होगा और इसे अगले तीन वर्षों में 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ताज समूह विकसित करेगा."
 

Featured Video Of The Day
'इसे गिरफ्तार करो, 400 करोड़ मिलेंगे!' | इस देश के President Trump के दुश्मन No.1
Topics mentioned in this article