कसाब जैसे अंजाम के खौफ में तहव्वुर! अपने वकील से पूछ रहा कानून की एक-एक धारा

तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. उसे डर है कि उसे कसाब की तरह ही फांसी के फंदे पर न लटका दिया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

तहव्वुर राणा ले रहा भारतीय कानून की एक-एक धारा की जानकारी.

नई दिल्ली:

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पर जैसे-जैसे शिकंजा कस रहा है, उसका डर भी बढ़ता जा रहा है. वह फिलहाल 18 दिन की NIA कस्टडी (Tahawwur Rana NIA Custody) में है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, भारत आने के बाद उसे ये डर सताने लगा है कि कहीं उसका हाल भी 26/11 के आतंकी अजमल कसाब जैसा ही न हो जाए. तहव्वुर को भी कसाब (Ajmal Kasab) की तरह ही फांसी का खौफ सता रहा है. यही वजह है कि वह बार-बार कानूनी प्रक्रिया की जानकारी मांग रहा है.

तहव्वुर को कसाब जैसे फांसी का डर?

सूत्रों के मुताबिक,  वह एक-एक धारा की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. वह ये भी जानने की कोशिश कर रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी. राणा बार-बार अधिकारियों से भारतीय न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर बात करता है. वह अपने खिलाफ लगे सेक्शन में कानून की एक-एक धारा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है. वह यह जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल कब तक चलेगा.  

ले रहा एक-एक धारा की जानकारी

तहव्वुर राणा करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. कोर्ट के आदेश मुताबिक नियुक्त सरकारी वकील ने राणा से आधे घंटे तक मुलाकात के दौरान उसे UAPA के तहत लगे सारे आरोपों के बारे में जानकारी दी. कानूनी टीम से मुलाकात के दौरान राणा ने ज़्यादातर यह जानने की कोशिश की कि उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी. 

Advertisement

तहव्वुर से अभी शुरुआती चरण की पूछताछ

बता दें कि जांच एजेंसी NIA अभी तहव्वुर राणा से शुरुआती चरण की पूछताछ कर रही है. उसे सुरक्षा कारणों से फिलहाल दिल्ली के बाहर ले जाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है. NIA कस्टडी में तहव्वुर को नमाज पढ़ने का वक्त दिया जा रहा है और  तय नियमों के मुताबिक ही उसे खाना भी दया जा रहा है. 

Advertisement