तहव्‍वुर राणा को सता रहा कसाब जैसी सजा का डर, भारतीय कानून के बारे में इकट्ठा कर रहा जानकारी

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, तहव्‍वुर राणा करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

भारत में 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मुख्‍य साजिशकर्ता तहव्‍वुर राणा 18 दिन की एनआईए की रिमांड पर है. राणा अमेरिका से प्रत्‍यर्पण के बाद भारत में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहा है. हालांकि एनआईए की हिरासत में मौजूद राणा बेहद डरा हुआ है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई हमलों के आतंकी कसाब जैसी कड़ी सजा का डर सता रहा है. मुंबई हमले के इकलौते जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को कई सालों तक अदालत में चले मामले के बाद 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी. 

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, तहव्‍वुर राणा करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. राणा बार-बार अधिकारियों से भारतीय न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर बात करता है. 

एक-एक धारा की जानकारी ले रहा राणा: सूत्र

कोर्ट के आदेशानुसार, नियुक्त सरकारी वकील ने राणा से आधे घंटे हुई मुलाकात के दौरान उस पर UAPA के तहत लगे सारे आरोपों के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राणा अपने खिलाफ लगे सेक्शन में कानून की एक-एक धारा के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा है. वह जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल कब तक चलेगा. 

Advertisement

आगे की कानूनी प्रक्रिया जानने की कोशिश: सूत्र 

उन्‍होंने बताया कि कानूनी टीम से मुलाकात के दौरान राणा ज्‍यादातर समय यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी. 

Advertisement

जांच एजेंसी एनआईए अभी तहव्वुर राणा से शुरुआती चरण की पूछताछ कर रही है. सुरक्षा कारणों से फिलहाल राणा को दिल्ली के बाहर ले जाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है. 

Advertisement

जांच एजेंसियां तहव्वुर राणा को नमाज पढने का वक्त देती है. वहीं एजेंसियां तय नियमों के मुताबिक ही राणा को खाना देती हैं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून पर लाइव डिबेट में Supreme Court के वकीलों में बहस | NDTV India