दिल्ली पुलिस की हिरासत में स्वाति मालीवाल, केजरीवाल के घर के बाहर फेंक रही थीं कूड़ा

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली में बदहाल सफाई व्यवस्था के मुद्दे को लगातार उठाती रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्वाति मालीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के तहत कूड़ा फेंकने पहुंची थीं. हिरासत में लिए जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गयी है. उन्होंने कहा कि मैं यहां अरविंद केजरीवाल जी से मिलने पहुंची थी.  केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता इन्हें सुधार देगी. मालीवाल ने कहा कि मैं इनके पुलिस से नहीं डरती हूं. 

जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल विकासपुरी से उठाया गया कूड़ा केजरीवाल के घर के बाहर फेंकने जा रही थी.  इसमें अन्य महिलाएं भी स्वाति मालीवाल का समर्थन कर रही थी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है. विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा केजरीवाल के घर फेंका जाएगा. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा था, "यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. आज दिल्ली का हाल बेहाल है. दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई इसे साफ करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है... मैं यहां महिलाओं द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में हिस्सा लेने आई हूं. हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर पर लेकर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदगी तोहफा दिया है, उसका क्या करें... केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे... उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है..."  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Airport और Taj Palace Hotel को बम से उड़ाने की धमकी, मेल कर दी गई धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article