स्वाति मालीवाल 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं
नई दिल्ली:
स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) को एक बार फिर से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Chairperson of the DCW) बनाया गया है. वे लगातार तीसरी बार दिल्ली महिला आयोग प्रमुख का जिम्मा संभालेंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा टीम को एक और टर्म देने के फैसले पर मुहर लगाई. गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके स्वाति को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'दिल्ली महिला आयोग अच्छा काम कर रहा है. उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था, मैंने मौजूदा आयोग के एक और कार्यकाल को मंजूरी दी है. स्वातिजी और उनकी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ऐसे ही अच्छा काम जारी रखिए.'
Featured Video Of The Day
शपथ लेते ही ट्रंप के इन फैसलों से चौंकेगी दुनिया