कोरोनावायरस: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अभी करना होगा इंतजार, DGCA ने 31 मई तक बढ़ाई रोक 

डीजीसीए कार्यालय ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 31 मई 2021 तक और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, चुनिंदा रूटों पर सक्षम प्राधिकरण द्वारा केस के आधार पर शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत दी जा सकती है." 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक 31 मई तक बढ़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगी रोक को फिर से बढ़ा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे बैन को 31 मई 2021 तक बढ़ाया है. हालांकि, इस दौरान चुनिंदा रूट्स पर शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति रह सकता है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीजीसीए कार्यालय ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 31 मई 2021 तक और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, चुनिंदा रूटों पर सक्षम प्राधिकरण द्वारा केस के आधार पर शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत दी जा सकती है." 

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में इन दिनों काफी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को देश में कोरोनावायरस के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 3,500 के करीब लोगों की मौत हुई है. लगातार तीसरे दिन साढ़े तीन लाख से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के अधिकांश राज्यों ने पाबंदियां लगा रखी हैं.

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir ने NDTV को बताया अपना पूरा सियासी प्लान, कहा- नहीं छोड़ेंगे बच्चों को पढ़ाना
Topics mentioned in this article