शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली किंयांग के भारत आने की संभावना जताई जा रही है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
जी20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आएंगे या नहीं, इसे लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि संभव है कि शी भारत न आएं, उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली किंयांग के भारत आने की उम्मीद है.
हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है. यह पुष्टि दो तरह से हो सकती है, या तो चीन की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया जाए, या फिर डिप्लोमैटिक चैनल के ज़रिए भारत के विदेश मंत्रालय को सूचित करे जिसके आधार पर विदेश मंत्रालय इस जानकारी की पुष्टि करे.
भारत का विदेश मंत्रालय पहले ही यह साफ कर चुका है कि न्योत सभी जी20 राष्ट्रप्रमुखों को भेजा गया है. उनके आने या न आने की पुष्टि उन्हीं की तरफ से की जाएगी.
Featured Video Of The Day
UP Bahraich Boat Accident: कौड़ियाला नदी में नाव पलटी, 15 लापता, मौत का तांडव! | Breaking News














