राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिल्ली में जी20 बैठक में शामिल होने पर सस्पेंस, चीन ने अब तक नहीं की पुष्टि

भारतीय विदेश मंत्रालय पहले ही साफ कर चुका है कि न्योत सभी जी20 राष्ट्रप्रमुखों को भेजा गया है, उनके आने या न आने की पुष्टि उन्हीं की तरफ से की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली किंयांग के भारत आने की संभावना जताई जा रही है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

जी20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आएंगे या नहीं, इसे लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि संभव है कि शी भारत न आएं, उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली किंयांग के भारत आने की उम्मीद है. 

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है. यह पुष्टि दो तरह से हो सकती है, या तो चीन की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया जाए, या फिर डिप्लोमैटिक चैनल के ज़रिए भारत के विदेश मंत्रालय को सूचित करे जिसके आधार पर विदेश मंत्रालय इस जानकारी की पुष्टि करे. 

भारत का विदेश मंत्रालय पहले ही यह साफ कर चुका है कि न्योत सभी जी20 राष्ट्रप्रमुखों को भेजा गया है. उनके आने या न आने की पुष्टि उन्हीं की तरफ से की जाएगी.

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Cancellation में अटके यात्रियों पर दोहरी मार, घरेलू उड़ानों का किराया 38,000 पार
Topics mentioned in this article