नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 6.29 किलो सोना जब्त

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6.29 किलो की सोने की छड़ें बरामद की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6.29 किलो की सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सोने की कीमत सवा तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि आरोपी प्रवीण कुमार (37) को कोलकाता में अपने साथी से यह सोना मिला था. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक ट्रेन में सवार हुआ था और जौहरियों को सोना पार्सल पहुंचाने के लिये मुंबई जा रहा था.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हवाई अड्डे पर पकड़े जाने से बचने के लिये ट्रेन के जरिये यात्रा करना बेहतर समझा. उसका भाई भी जौहरी है और दिल्ली तथा मुंबई में कारोबार करता है. पुलिस ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को प्लेटफॉर्म नंबर-16 से गिरफ्तार किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan
Topics mentioned in this article