2 बेटों को मारा फिर लगा ली फांसी, 'बेवफा' बीवी के नाम लिखी 400 पन्नों की डायरी से खुले कई राज

Surat Suicide Case: मृतक के भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी फाल्गुनी और उसके प्रेमी नरेश कुमार राठौड़ को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अनुसार अल्पेश के घर मिली डायरी में पिछले दो महीने की कहानी लिखी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
400 पन्नों की डायरी में पत्नी के कारनामे लिख पत्नी ने सुसाइड कर लिया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सूरत के PT टीचर ने अपने दो बेटों को जहर देकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की.
  • मृतक ने अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट और डायरी में अपने दर्द को व्यक्त किया.
  • पुलिस ने पत्नी फाल्गुनी और उसके प्रेमी नरेश राठौड़ को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Surat PT Teacher Suicide Case: 2 और 8 साल के बेटे की हत्या करने के बाद एक PT टीचर खुद फंदे पर झूल गया. जीवन से मुक्ति तो तीनों को मिली लेकिन यह मुक्ति अनचाही थी. जिस पिता ने बेटों को कंधे पर बिठाकर घूमाया था, उसी ने उसकी जान ले ली. फिर खुद भी मौत के फंदे पर झूल गया. पिता-पुत्रों की मौत की यह दिल दहलाने वाली गुजरात के सूरत से सामने आई है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक के घर से दो डायरी और सुसाइड नोट बरामद किए. इन दो डायरियों में से 400 पन्नों की एक डायरी मृतक ने अपनी पत्नी के नाम लिखी है. इस डायरी में मृतक ने पत्नी पर विवाहेत्तर संबंध सहित कई आरोप लगाए. 

पत्नी के विवाहेत्तर संबंध से कारण सुसाइड

दरअसल सूरत के जिला पंचायत क्वार्टर में रहने वाले एक पीटी टीचर अल्पेश सोलंकी ने अपने 2 और 8 साल के बेटों को जहर दे दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें पता चला कि मृतक ने अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंधों के चलते यह कदम उठाया.

आरोपी पत्नी फाल्गुनी और पति अल्पेश सोलंकी.

मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में मृतक की अल्पेश की पत्नी फाल्गुनी और उसके प्रेमी कृषि विस्तार अधिकारी नरेश राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेश राठौड़ ने पूछताछ में फाल्गुनी से संबंध होने की बात कही. साथ ही फाल्गुनी ने भी पुलिस के सामने रोते हुए कहा, "मुझसे गलती हो गई, सर. अल्पेश मुझ पर अक्सर शक करता था और इसी वजह से उसकी धूम्रपान और शराब पीने की आदत बढ़ गई थी."

Advertisement

डायरी में पत्नी के गलत संबंध का जिक्र

पुलिस को जांच में मृतक के घर से सुसाइड नोट ओर डायरी बरामद हुई थी. जिसमें पत्नी फाल्गुनी के कार्यालय में नरेश राठौड़ नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध ओर छोटे बेटे के पितृत्व को लेकर अल्पेश के वहम का जिक्र है. पुलिस ने पत्नी और उनके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्ररणा का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी.

सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मृतक अल्पेश सूरत की स्कूल में पीटी शिक्षक थे. जबकि उनकी पत्नी फाल्गुनी जिला पंचायत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ क्लर्क थी. दोनों का 10 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. पुलिस को मिली सुसाइड नोट में अल्पेश ने लिखा था कि फाल्गुनी का ऑफिस में नरेश राठौड़ के साथ अवैध संबंध थे. 

Advertisement

पत्नी कहती थी- तुझे मरना हो तो मर, मुझे अपनी मर्जी से जीने दे

इस बात को लेकर दंपति के बीच में झगड़े भी होते थे. अल्पेश को छोटे बेटे के उसके न होने का वहम भी था. जब भी पति-पत्नी के बीच झगड़े होते तो पत्नी फाल्गुनी कहती थी कि "तुझे मरना हो तो मर पर मुझे मेरी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने दे ". पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के घर से दो डायरी और सुसाइड नोट मिला है. कुछ वीडियो भी मिले.

Advertisement

5-6 पन्नों में लिखा सुसाइड नोट

मृतक के भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी फाल्गुनी और उसके प्रेमी नरेश कुमार राठौड़ को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अनुसार अल्पेश के घर मिली डायरी में पिछले दो महीने की कहानी लिखी है. साथ ही बचपन में लेकर अभी तक बड़ी घटनाओं के बारे में भी लिखा है. सुसाइड नोट भी 5-6 पन्नों में लिखा है. सुसाइड नोट में माता-पिता और पत्नी के नाम अलग-अलग संदेश लिखा है.  

गिरफ्तार प्रेमी नरेश राठौड़.

नरेश की शादी हो चुकी है, बच्चा भी

पत्नी के अफेयर की जानकारी होने के बाद अफेयर बार-बार विरोध करता था. लेकिन उसके बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला. नरेश ने मृतक की पत्नी से संबंध की बात कबूल की है. नरेश की पहले शादी हो चुकी थी. उसका एक बच्चा भी है. हालांकि उसकी शादी टूट गई थी. जिसके बाद दूसरी शादी के लिए सगाई हुई थी. लेकिन वह रिश्ता भी सगाई तक ही रुकी है. 

3-4 साल से रिलेशन में थे फाल्गुनी और नरेश

पुलिस के अनुसार फाल्गुनी और नरेश 3-4 साल से दोनों रिलेशन में थे. दो डायरी में एक डायरी सिर्फ पत्नी के लिए लिखे है. दोनों के माता-पिता पुलिस में है. इसी दौरान दोनों मिले. प्यार में आए और फिर शादी की. यह सारी कहानी डायरी में लिखा है. लड़की के परिवार से अभी बातचीत करना बाकी है.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव परिजनों को सौंप दिए गए है. अल्पेश सांबरकांठा का रहने वाले था. उसके परिजन डेडबॉडी लेकर घर निकल चुके है. इधर पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुटी है. 

(इनपुट- महेंद्र प्रसाद, सूरत)

यह भी पढ़ें - देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा और 11 लाख रुपये का जुर्माना

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest