आजकल आप सभी 'मोदी की गारंटी' की चर्चा खूब सुनते होंगे- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का रविवार को उद्घाटन किया. दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय परिसर वाली सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है और सूरत शहर के समीप खजोद गांव में स्थित है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ‘सूरत डायमंड बोर्स’ नए भारत और देश के संकल्प का प्रतीक है.
- आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. इस डायमंड की चमक के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी पड़ रही है. अब दुनिया में कोई भी कहेगा डायमंड बुर्स... तो सूरत का नाम साथ आएगा...भारत का नाम भी साथ आएगा.
- पीएम मोदी ने कहा, "सूरत डायमंड बुर्स, भारतीय डिज़ाइन, भारतीय डिज़ायनर्स, भारतीय मटेरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है. ये बिल्डिंग, नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प की प्रतीक है. मैं सूरत डायमंड बुर्स के लिए डायमंड इंडस्ट्री को, सूरत को, पूरे देश को बधाई देता हूं."
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सूरत के लोगों को, यहां के व्यापारियों-कारोबारियों को दो और उपहार मिल रहे हैं. आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है और दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है. मैं इस शानदार टर्मिनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सूरतवासियों को, गुजरात वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
- उन्होंने कहा कि सूरत शहर के साथ मेरा जो आत्मीय लगाव है, वो आप सभी भली-भांति जानते हैं. सूरत ने मुझे सिखाया है कि जब 'सबका प्रयास' होता है तो हम कैसे बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री ने बताया, "सूरत की डायमंड इंडस्ट्री पहले से ही 8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है. अब सूरत डायमंड बुर्स से भी 1.5 लाख साथियों को रोजगार मिलने वाला है. मैं डायमंड के व्यापार-कारोबार से जुड़े आप सभी साथियों की प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को नई ऊंचाई देने के लिए दिन-रात एक किया है."
- सूरत की महत्ता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कभी सूरत की पहचान सन सिटी (Sun City) की थी. यहां के लोगों ने अपने परिश्रम से इसको डायमंड सिटी बनाया, सिल्क सिटी बनाया. आप सभी ने और मेहनत की और सूरत ब्रिज सिटी बन गया. आज लाखों-लाख युवाओं के लिए सूरत, ड्रीम सिटी है और अब सूरत IT के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है."
- पीएम मोदी ने कहा, "आजकल आप सभी 'मोदी की गारंटी' की चर्चा खूब सुनते होंगे. हाल के दिनों में जो चुनाव नतीजे आए, उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है. लेकिन सूरत के लोग तो 'मोदी की गारंटी' को बहुत पहले से जानते हैं. यहां के परिश्रमी लोगों ने 'मोदी की गारंटी' को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये 'सूरत डायमंड बुर्स' भी है.
- देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि बीते 10 वर्षों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर पहुंचा है. अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी में भारत, दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा."
- आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल भारत के पक्ष में है. आज पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है. दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है. 'Made in India' अब एक सशक्त ब्रांड बन चुका है. इसका बहुत बड़ा लाभ आपके बिजनेस को मिलना तय है, आभूषण उद्योग को मिलना तय है. इसलिए मैं आप सभी से कहूंगा... संकल्प लीजिए और इसे सिद्ध कीजिए.
- पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी फिर एक बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. आपको इस जनादेश को दो पैमानों पर देखना चाहिए. पहला, ये लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही आया है। और दूसरा, ये जनादेश UPA के नए रूप, इंडी अलायंस के बनने के बाद आया है. एक प्रकार से इंडी अलायंस के लिए ये पहला टेस्ट था और इस टेस्ट में जनता ने विपक्षी गठबंधन को बुरी तरह फेल कर दिया.
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    













