कपिल शर्मा, राजपाल यादव समेत बॉलीवुड के चार कलाकारों को मिली धमकी, पाकिस्तान से किया गया ईमेल

तीनों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है और ईमेल के अंत में बिश्नोई नाम लिखा हुआ है. सूत्रों ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल पाकिस्तान से किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के तीन कलाकारों को ईमेल कर धमकी देने का एक मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा के अलावा जिन कलाकारों को धमकी दी गई है उनमें राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं. कलाकारों को मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है जबकि रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दी है.

सूत्रों के मुताबिक सभी कलाकारों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है और ईमेल के अंत में बिश्नोई नाम लिखा हुआ है. सूत्रों ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल पाकिस्तान से किया गया था. इस मामले में फिलहाल आगे जांच की जा रही है. 

17 दिसंबर को राजपाल यादव को आया था धमकी वाला मेल

राज पाल यादव को यह धमकी भरा मेल 14 दिसम्बर को आया था ,17  तारीख़ को एफआईआर दर्ज करवायी गई है. वहीं रेमो को भी एक हफ़्ते पहले ही यह धमकी भरा मेल आया था. राजपाल के मेल के स्पैम बॉक्स में यह मेल पड़ा हुआ था.

Advertisement

तीनों के भेजा गया ये ईमेल - 

तीनों को जो धमकी वाला ईमेल भेजा गया है उसमें लिखा है, "हम आपकी ताजा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस मैसेज को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें. ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. हम आपसे अगले 8 घंटों के भीतर त्वरित प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं. यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे".

Advertisement

पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से दी जा चुकी है धमकी

बीते कुछ समय में कलाकार हों या फिर नेता लॉरेंस गिरोह के नाम से धमकी देने की ऐसी वारदातें पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही बिहार के एक मंत्री को भी लॉरेंग बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी दी गई थी. बिहार के मंत्री ने भी पुलिस को उस घटना को लेकर सूचना दी थी और शिकायत भी दर्ज कराई थी. 

Advertisement
Topics mentioned in this article