यूपी के स्कूलों में समर कैंप 2025 शुरू, बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

समर कैम्प में खेलकूद का भी विशेष स्थान रहेगा. लंगड़ी दौड़, लेग्ड रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और टीम गेम्स जैसे खेलों के माध्यम से बच्चों को सामूहिकता, अनुशासन और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व से परिचित कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समर कैंप 2025 (फोटो- श्रावस्ती डीएम एक्स हैंडल)

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार (21 मई) से "समर कैंप 2025" का शुरुआत हो गया. समर कैंप के पहले दिन वि‌द्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला. इस कैंप का उ‌द्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, आत्म-अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास करना है.  बता दें कि कैंप के दौरान बच्चों ने स्वपरिचय, "मैं हूँ देशज", "मैं भी हूँ लेखक", जैसी गतिविधियों में आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

विचारों को साझा करने का किया अभ्यास

विद्यार्थियों को समूहों में बाँटकर संवादात्मक और सहभागितापूर्ण वातावरण तैयार किया गया, जिसमें उन्होंने अपने विचारों को साझा करने का अभ्यास किया. योगा, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर और रस्सीकूद जैसी आनन्ददायी गतिविधियों मे विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया.

आने वाले दिनों में समर कैम्प में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें योग और ध्यान सत्रों के माध्यम से बच्चों को मानसिक एकाग्रता और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा.

कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें बेसिक डिजिटल स्किल्स, टाइपिंग, एमएस पेंट, गूगल टूल्स और ईमेल संचालन जैसी जानकारियाँ दी जाएंगी. साथ ही, उन्हें विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में बताया जाएगा, ताकि वे अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट योजना बना सकें.

जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे

कला और संस्कृति के क्षेत्र में बच्चों को पारंपरिक कलाओं जैसे पेपर मैश, मिट्टी कला, मेंहदी, रंगोली, लोकगीत, लोकनृत्य और रंगमंच जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इन सत्रों का उ‌द्देश्य उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखना है. इसके अतिरिक्त, पर्यावरण संरक्षण, बागवानी, जल-संरक्षण और हरियाली जैसे विषयों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी में शिक्षकों की नौकरी वाले पोस्ट के डिलीट होने पर विवाद बढ़ा, अखिलेश ने भी कसा तंज

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Playoffs में पहुंची Mumbai Indians, Delhi को 59 रनों से हराया | MI Vs DC |Suryakumar Yadav