सूडान के खार्तूम में अर्धसैनिक बलों के हमलों में 8 की मौत, 53 घायल

सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) द्वारा किये गए हमले में 8 नाग‍रिकों की मौत हो गई है और 53 लोग घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूडान के खार्तूम में हमला...
खार्तूम:

सूडान की राजधानी खार्तूम और पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के एल फशर शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) द्वारा किये गए हमले में कम से कम आठ नागरिक मारे गए और 53 अन्य घायल हो गए हैं. खार्तूम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 'आरएसएफ मिलिशिया ने शनिवार को खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमन शहर के करारी इलाके और खार्तूम के पूर्व में शार्क अलनील (ईस्ट नाइल) इलाके में नागरिकों के खिलाफ अपने हमले जारी रखे, जिसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को ओमडुरमैन में अल-नो और अबू सीद अस्पताल और शार्क अलनील इलाके में एल बान जदीद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 

शनिवार को भी सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) के 6वें इन्फैंट्री डिवीजन ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को एल फशर में आवासीय इलाकों पर आरएसएफ द्वारा की गई गोलाबारी में चार नागरिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए. यानि हालिया हमले में मरनेवालों की संख्‍या 8 और घायलों की संख्‍या 53 हो गई है. आरएसएफ ने अभी तक इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इससे पहले दिसंबर में सूडान के एल फशर शहर में दो विस्थापन शिविरों पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे. उत्तरी दारफुर राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक इब्राहिम खतिर ने कहा, 'पिछली रात (शुक्रवार) एक आरएसएफ मिलिशिया ड्रोन ने अल फशर में सैकड़ों विस्थापित लोगों की मेजबानी करने वाले शिविर क्यूज बेना स्कूल पर चार बम गिराए, जिसमें 19 नागरिकों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए.' उन्होंने कहा, 'आज सुबह, मिलिशिया ने एल फशर के उत्तर में अबू शौक विस्थापन शिविर पर तोपखाने से गोलाबारी की, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई.' आरएसएफ ने अबू ज़ेरिगा क्षेत्र पर हमले पर कोई टिप्पणी जारी नहीं की है.

4 दिसंबर को, सूडान के दारफुर क्षेत्र के गवर्नर ने घोषणा की कि सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य के एक क्षेत्र में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में 20 नागरिक मारे गए थे. गवर्नर मिन्नी अर्को मिनावी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा, 'आरएसएफ ने एल फशर शहर के दक्षिण में अबू ज़ेरिगा क्षेत्र में नरसंहार किया, जिसमें 20 नागरिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.' 10 मई, 2024 से एल फ़ैशर में SAF और RSF के बीच भीषण झड़पें हो रही हैं.'

अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के अनुसार, अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष की चपेट में है, जिसमें सूडान के अंदर या बाहर, कम से कम 29,683 लोगों की जान चली गई और 14 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए.

Featured Video Of The Day
Gautam Adani Speech: 'वंदे मातरम सिर्फ स्लोगन नहीं, एक वादा है' -IIT Kharagpur में बोले गौतम अदाणी