खौफनाक वीडियो! कार पलटने की शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, जाने माने स्टंटमैन की मौत

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टंटमैन एम. एस. राजू की मौत ने पूरे सिनेमा जगत को सदमे में डाल दिया है. यह हादसा अभिनेता आर्य की अपकमिंग फिल्म "वेट्टुवम" के सेट पर हुआ, जिसे पा. रंजीत निर्देशित कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • देश के फेमस स्टंटमैन एसएम राजू की फिल्म का स्टंट करते समय मौत हो गई. स्टंट सीन को शूट करते हुए एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई.
  • पा रंजीत की फिल्म का सीन शूट करते वक्त राजू तेज गति से कार चला रहे थे. कार स्टंट करते वक्त उनकी कार सीधे जमीन से टकरा कर कई बार पलटी.
  • अभिनेता विशाल ने राजू की मौत की पुष्टि करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:

फिल्म का एक स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था. लाइट, कैमरा, एक्शन कट... होता है. एसयूवी रफ्तार से निकलती है. कैमरा एक-एक फ्रेम को रेकॉर्ड कर रहा होता है. एसयूवी उड़ती है. कई पलटियां खाती है. सीन कट के साथ खत्म होता है, लेकिन यह स्टंट सीन तब तक जानलेवा बन चुका होता है. तमिलनाडु में जाने-माने स्टंटमैन एसएम राजू इस सीन शूट करते हुए जान गंवा बैठते हैं. इस दुर्घटना के कुछ खौफनाक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें राजू तेज गति से गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और यही स्टंट उनकी मौत की वजह बन जाता है. ये हादसा इतना भयंकर था कि क्रू के लोग भी बुरी तरह सहम गए. टीम और क्रू कार की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई दिए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. 

सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

राजू की मौत से सेट पर माहौल गमगीन हो गया. एसएम राजू के सहयोगी और मित्र, अभिनेता विशाल, इस खबर की पुष्टि करने वाले पहले लोगों में से थे. एक्स पर भावुक श्रद्धांजलि में विशाल ने गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा कि ये मानना मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू की शूटिंग स्टंट के दौरान मौत हो गई. मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई बार खतरनाक स्टंट किए हैं. वह बहुत बहादुर इंसान थे, मेरी गहरी संवेदनाएं उनकी फैमिली के साथ है और उनकी आत्मा को शांति मिले.

विशाल ने राजू के शोकाकुल परिवार को आजीवन सहारा देने की बात कही. उन्होंने आगे कहा, "ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे. मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए भी हमेशा मौजूद रहूंगा, क्योंकि मैं भी उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फिल्मों में उनके योगदान के लिए भी. लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं.

स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने क्या बताया

स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने लिखा, "हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक, एस एम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया, हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी." एसएम राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक अनुभवी स्टंटमैन थे, जिन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट को बखूबी किया है. फ़िलहाल, न तो अभिनेता आर्य और न ही निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. फिल्म 'वेटुवन' कथित तौर पर एक मल्टी-स्टारर है, जिसमें शोभिता धुलिपाला, अट्टाकथी दिनेश, कलैयारासन और लिंगेश भी हैं.

Featured Video Of The Day
UP Farmers को बड़ी सौगात! CM Yogi का ऐलान - सिर्फ 6% ब्याज पर सस्ता लोन