कोरोना के बीटा और डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है कोवैक्सीन : स्टडी

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोरोना के बीटा और डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है. इससे पहले कोविशील्ड को लेकर भी एक स्टडी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि वह अधिक एंटीबॉडीज बनाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोरोना के बीटा और डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा देती है कोवैक्सीन
नई दिल्ली:

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोरोना के बीटा और डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है.पुणे के नेशनल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और भारत बायोटेक के संयुक्त शोध में ये बात सामने आई है. बता दें कि डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) पहली बार भारत में पाया गया था और बीटा वेरिएंट (B.1.351) पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिला था. यह अध्ययन उन लोगों के 20 सैंपल पर आधारित है जो कि कोविड से ठीक हुए और 17 लोगों को कोवैक्सीन की दोनों डोज देने के 28 दिन बाद प्राप्त किए गए. अध्ययन में दावा किया गया है कि कोवैक्सिन ने कोरोना के इन दोनों वेरिएंट के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.

भारत में दूसरी लहर तेजी से फैलने के पीछे डेल्टा वेरिएंट

एक सरकारी अध्ययन के मुताबिक- भारत में कोरोना की दूसरी लहर के अधिक तेजी से फैलने में डेल्टा वेरिएंट का योगदान है. शोध में ये बात भी सामने आई कि यह यूके में पहली बार पाए गए अल्फा वेरिएंट की तुलना में अधिक खतरनाक है और 50 प्रतिशत अधिक संक्रामक है. हालांकि वैज्ञानिकों  का ये भी कहना है कि मौतों या मामलों की अधिक गंभारता में डेल्टा वेरिएंट की भूमिका का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

कुछ दिन पहले आई थी स्टडी- कोविशील्ड बनाती है अधिक एंटीबॉडीज
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड अधिक एंटीबॉडीज बनाती है. खबर के मुताबिक- कोरोना वैक्सीन इंडयूस्डएंडीबॉडी टाइट्रे (COVAT) के शुरुआती शोध में ये बात सामने आई. शोध में उन हेल्थवर्कर्स को शामिल किया गया, जिन्होंने कोवैक्सीन या कोविशील्ड की डोज ली थी. कोविशील्ड लगवाने लोगों में सीरोपॉजिटिविटी रेट (Seropositivity rate) से लेकर एंटी स्पाइक एंटीबॉडी कोवैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की तुलना में अधिक थे. इस स्टडी में कहा गया कि कोरोना की दोनों वैक्सीन का प्रभाव अच्छा है, लेकिन  सीरोपॉजिटिविटी रेट और एंटी स्पाइक एंटीबॉडी कोविशील्ड में ज्यादा है. इस शोध में 552 हेल्थवर्कस को शामिल किया गया, जिसमें 325 पुरुष और 227 महिलाएं थीं. 456  को कोविशील्ड और 96 को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई. इसी के बाद ये नतीजे सामने आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article