मालगाड़ी के उपर सेल्फी लेते हुए हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

रामगढ़ जिले में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे 9वीं कक्षा के छात्र की 25,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
रामगढ़:

रामगढ़ जिले में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे 9वीं कक्षा के छात्र की 25,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई.मुरी स्थित रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक आर के तिवारी ने बताया कि छात्र सोमवार की शाम अपने एक मित्र के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के रामगढ़-मुरी रेल खंड स्थित मायल रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां खड़ी एक पेट्रोलियम टैंकरों वाली मालगाड़ी के छत पर चढ़कर सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान 16 वर्षीय सत्यम सोनी नामक यह नौवीं कक्षा का छात्र रेलवे के 25000 वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही जलकर उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने छात्र के शव को बरामद कर उसका अंत्य परीक्षण करवाया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi की Hitlist में Shraddha Murder Case का आरोपी Aftab Poonawala
Topics mentioned in this article