महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में राह चलती लड़की पर कुत्तों का हमला, वीडियो देख जाएंगे सिहर

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की कुत्तों से बचने की कोशिश कर रही है. लेकिन कुत्ते उसे घेरकर उस पर झपट पड़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देशभर में चिंता का सबब बने आवारा कुत्तों के हमले
मुंबई:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में आम नागरिकों को आवारा कुत्तों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर की अलग अलग कॉलोनियों में 15 से 20 आवारा कुत्ते नागरिकों का पीछा करते हैं. इन आवरा कुत्तों के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की आराम से अपनी राह चलती जा रही है. लेकिन तभी पीछे से आवारा कुत्ते आकर उस पर टूट पड़ते हैं.

राह गुजरती लड़की पर कुत्तों का हमला

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की कुत्तों से बचने की कोशिश कर रही है. लेकिन कुत्ते उसे घेरकर उस पर झपट पड़ते हैं. देश में कुत्ते की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. अक्सर कुत्ते सड़क हादसों की भी वजह बन जाते हैं. कुत्ते किस तरह से मोटरसाइकिल का पीछा करते हैं और कैसे मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ है, यह भी सीसीटीवी में कैद हो गया.

Advertisement

सड़क हादसों की वजह बन रहे आवारा कुत्ते

इसलिए लोग संभाजीनगर में इन आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम से गुहार लगा रहे हैं. देशभर में कई जगहों से अक्सर कुत्तों के लोगों पर हमले करने की खबर आती रहती है. कुत्तों के हमले में कई मासूमों की भी जान भी जा चुकी है. यही वजह है कि अलग-अलग शहरों की सोसायटी में लोग कुत्तों के बढ़ते हमले को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. आवारा कुत्तों का ऐसा आतंक फैला है कि लोग उनके पास से भी गुजरने से डरते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
West Bengal में Waqf Bill के खिलाफ Jangipur में Violent Protest, Police Vehicle में आगजनी | Mamata