UP में आवारा सांड ने 15 लोगों को किया घायल, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

जलालाबाद में एक ट्रैफिक के बीच शख्स का पीछा करते हुए नजर आए. इसके बाद उसने शख्स को पीछे से मारा और शख्स जमीन पर गिर गया. इससे पहले वह उठ पाता, सांड ने उसे फिर से मार दिया. इससे वह उछल कर एक बार फिर जमीन पर गिर गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जलालाबाद:

उत्तर प्रदेश के शहर जलालाबाद में लोग सांड के हमले के आतंक में जी रहे हैं. यहां सांड के आतंक ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसा तब हुआ जब एक सांड अचानक ही लोगों को मारने के लिए उनके पीछे भागने लगा और उन्हें अपने सिंह से उठाकर पटकने लगा. वैसे तो अब सांड को पकड़ लिया गया है लेकिन उसका आतंक अभी भी बना हुआ है लेकिन सोचने की बात ये है कि आखिर सांड ने ऐसा क्यों किया? 

जलालाबाद में एक ट्रैफिक के बीच शख्स का पीछा करते हुए नजर आए. इसके बाद उसने शख्स को पीछे से मारा और शख्स जमीन पर गिर गया. इससे पहले वह उठ पाता, सांड ने उसे फिर से मार दिया. इससे वह उछल कर एक बार फिर जमीन पर गिर गया. 

इस वजह से शख्स की आंख पर चोट लगी है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स की आंख से खून निकल रहा है. हालांकि, सांड ने केवल उसपर ही हमला नहीं किया. सांड ने सड़क पर कई लोगों पर हमला किया और इसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं. 

Advertisement

एक घंटे की मशक्कत के बाद जलालाबाद नगर परिषद ने सांड को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. हालांकि, वह नगर परिषद की गाड़ी को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा लेकिन जंगली सांड को पकड़ने की कोशिशें तीन घंटे तक जारी रहीं और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement

इसी महीने की शुरुआत में ग्रेटर वेस्ट के सेक्टर 16-बी में सुपरटेक ऑक्सफोर्ड स्क्वायर के पास एक सांड ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया था. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाइक सवार अपनी लेन में बाइक चला रहा था. अचानक, एक काला सांड बाइक के सामने आ जाता है और बाइक को टक्कर मार देता है. बाइक सवार वाहन से नियंत्रण खो देता है और गिर जाता है.

Advertisement

आस-पास खड़े लोग बचाव के लिए आए और उस आदमी को उठाने में मदद की. राहत की बात यह रही कि उस आदमी को गंभीर चोटें नहीं आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ansal Group दिवालिया घोषित, 5,000 निवेशकों की रकम फंसी | NDTV India