बांग्लादेश जाएगा या भारत में ही रहेगा चंद्रतारा? हाथी का असली मालिक तय करेगा कोर्ट; जानिए पूरी कहानी

इस हाथी पर बांग्लादेश के निवासी अतीकुर भी दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये हाथी उसका है, वहीं भारत के दो लोगों ने भी इस हाथी पर दावा ठोंका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये हाथी किसका साथी बनेगा? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगरतला:

हाथी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे हमारे साथी होते हैं. ये काफी अक्लमंद होते हैं, जंगली होने के साथ-साथ पालतू भी होते हैं. हालांकि, एक खबर के बारे में अगर आप जान जाएंगे तो कहेंगे, ये हाथी किसका बनेगा साथी. दरअसल, मामला ये है कि चंद्रतारा नाम का हाथी बांग्लादेश के बॉर्डर से क्रॉस कर भारत आ गया. इसे त्रिपुरा के एक गांव में 11 सितंबर को देखा गया था.

इस हाथी पर बांग्लादेश के निवासी अतीकुर भी दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये हाथी उसका है, वहीं भारत के दो लोगों ने भी इस हाथी पर दावा ठोंका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये हाथी किसका साथी बनेगा? 

बांग्लादेशी नागरिक अतीकुर रहमान ने अपने रिश्तेदारों के जरिए सीमा सुरक्षा बल और त्रिपुरा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को कई सबूत भेजे हैं. उनका दावा है कि ये हाथी उसका है, वहीं इस दावे पर भारत में रह रहे दो नागरिकों ने सवाल उठाए हैं. इन नागरिकों का दावा है कि ये हाथी उनके हैं.

यह मामला काफी गंभीर होता जा रहा है. इस मामले की अपील कोर्ट में की गई है. लोकल कोर्ट ने कहा है कि 21 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी. वहीं वन विभाग के कड़े नियम और कानून जटिलताओं के कारण हाथी को तुरंत वापस नहीं भेजा सकता है.

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी BJP के नए 'चौधरी' बने पंकज! | CM Yogi | Akhilesh Yadav | UP Elections 2027