शरद पवार का ऑपरेशन सफल, स्वास्थ्य मंत्री बोले - हालत स्थिर, कुछ दिन रहेंगे डॉक्टरों की निगरानी में

अभी कुछ दिन वो डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एनसीपी प्रमुख शरद पवार.
मुंबई:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का मुम्बई के ब्रीज़ कैंडी अस्पताल में गॉल ब्लैडर में फंसे हुए स्टोन का रात में सफलतापूर्वक ऑपरेशन  किया गया. ऑपरेशन पूरा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने मीडिया से  बातचीत करते हुए कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार जी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया. 

अभी कुछ दिन वो डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. भविष्य में अगर ऐसा लगा कि उन्हें इस ऑपरेशन से आराम नहीं मिला तो आगे उनकी तबियत को देखते हुए गॉलब्लैडर का भी ऑपरेशन किया जा सकता है.

एनसीपी नेता शरद पवार को पेट में दर्द के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया 

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ऑपरेशन के बाद शरद पवार अब सही हैं. उनके गॉल ब्लैडर से स्टोन निकाल दिया गया है. यह एंडॉस्कॉपी के जरिए किया गया.'

अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात: कयासों पर शिवसेना ने पहले दी राय, फिर बदला रुख

वहीं, डॉक्टर अमित ने मीडिया को बताया, 'कुछ टेस्ट कराने के लिए हमने शदर पवार की सर्जरी कराने का फैसला किया था. ऑपरेशन में आधा घंटा लगा. हम उनका गॉल ब्लैडर निकालने के बारे में फैसला बाद में करेंगे. अभी उनकी हालत सही है, लेकिन अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.' (इनपुट- एएनआई से भी)

NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, गॉल ब्लैडर में हुई दिक्कत

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: India ने Tariff कम करने पर पूरी तरह दी सहमति? केंद्र ने क्या कहा? | US India
Topics mentioned in this article