शेयर बाजार में दिखी बंपर तेजी, सेंसेक्स 80 हजार के पार

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई. मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी मुनाफे में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई.
मुंबई:

घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद, अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च जीएसटी संग्रह और विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह से निवेशकों की धारणाओं को बल मिला. इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख ने भी बाजारों में आशावाद को बढ़ाया. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500.81 अंक चढ़कर 80,743.05 पर जबकि एनएसई निफ्टी 110.65 अंक की बढ़त के साथ 24,444.85 अंक पर रहा. बाद में सेंसेक्स 816.41 अंक की बढ़त के साथ 81,064.47 पर और निफ्टी 222.30 अंक चढ़कर 24,556.50 पर कारोबार करने लगा.

अदाणी पोर्ट्स के शेयर में उछाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई. मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी मुनाफे में रहे. वहीं नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे. एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे.

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 शत की बढ़त के साथ 62.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 50.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Advertisement

वहीं माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्च स्तर करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह मजबूत आर्थिक गतिविधियों और कंपनियों के मार्च के अंत में खातों के मिलान को दर्शाता है. बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ULLU App पर House Arrest में Vulgarity, Ajaz Khan पर क्या बोलीं NCW Chairman Vijaya Rahatkar