Stock Market Today: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान के साथ कर रहे कारोबार

Stock Market Today: सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, हेल्थकेयर, पावर और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि मेटल, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

शेयर बाजार में लगातार पांच सत्रों से जारी तेजी के दौर आज खत्म हो गया. आज शेयर बाजार सपाट नोट पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 226.93 अंक गिरकर 73,101.01 अंक पर आ गया. निफ्टी 68.25 अंक फिसलकर 22,029.20 अंक पर आ गया. 

सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, हेल्थकेयर, पावर और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि मेटल, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. सेंसेक्स की कंपनियों में मंगलवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई. टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे.

बीते दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 759.49 अंक यानी 1.05 प्रतिशत उछलकर 73,327.94 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 22,097.45 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. 

पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी के बीच सेंसेक्स ने कुल 1,972.72 अंक यानी 2.76 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाई. वहीं, निफ्टी 584.45 अंक या 2.71 प्रतिशत उछला है.इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 9,68,544.93 करोड़ रुपये बढ़कर कुल मार्केट कैप 3,76,09,510.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस बीच, निवेशकों की पूंजी 9.68 लाख करोड़ रुपये बढ़कर अबतक के रिकॉर्ड 376 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law
Topics mentioned in this article