शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 250 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी 21,400 के करीब

Stock Market Today : आज यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक का शेयर 3 फीसदी तक गिरा. तिमाही नतीजों के बाद कल भी कंपनी ने शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 250 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी 21,400 के करीब
नई दिल्ली:

Stock Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है. आज यानी 18 जनवरी को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लवाल निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 481.90 अंकों (0.67%) की गिरावट के साथ 71,018.86 के लेवल पर और निफ्टी 157.75 अंकों (0.73%) की तेजी के साथ 21,414.20 के लेवल पर खुला. आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 70,900 के करीब आ गया. सेंसेक्स 590.38 अंक(0.83%) की गिरावट के साथ 70,910.38 के लेवल पर और निफ्टी 200.95 अंक (0.93%) की गिरावट के साथ 21,371.00 पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद यब 700 अंकों से अधिक फिसलकर 71,190 के करीब जा पहुंचा.

हालांकि, इसके बाद बाजार में भारी उतार -चढ़ाव देखा गया. 11 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 250.18 अंक (0.35%) के नुकसान साथ 71,250.58 पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही निफ्टी ने भी शुरुआती गिरावट के रिकवरी की. इस समय निफ्टी 90.15 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 21,481.80 पर कारोबार कर रहा है.

आज दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद एलटीआईमाइंडट्री और एशियन पेंट्स में भी गिरावट आई. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक का शेयर 3 फीसदी तक गिरा. तिमाही नतीजों के बाद कल भी कंपनी ने शेयरों में 6 फीसदी से अधिक गिरावट आई थी. 

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि एलटीआईमाइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर घाटे में रहे.

वहीं,  सरकार द्वारा बिजली उत्पादक कंपनी में अपनी  3.5% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद NHPC के शेयरों में 6% की गिरावट आई. आज से न्यूनतम 66 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. सरकार ने कहा कि इससे सरकारी खजाने में 2,300 करोड़ रुपये आएंगे.

Advertisement

कमजोर वैश्विक रुख के बीच कल यानी बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,628.01 अंक यानी 2.23 प्रतिशत गिरकर 71,500.76 पर बंद हुआ.पिछले डेढ़ साल से अधिक समय में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.वहीं,  पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty 50) भी 460.35 अंक यानी 2.09 प्रतिशत लुढ़क कर 21,571.95 अंक पर बंद हुआ था.

इस वजह से  बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट-कैप 4,59,327.64 करोड़ रुपये घटकर 3,70,35,933.18 करोड़ रुपये रह गया.वहीं, कल शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 4.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. जबकि, बाजार में दो दिनों की गिरावट में निवेशकों की संपत्ति 5,73,576.83 करोड़ रुपये घट गई है.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 10,578.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP नेता के निमंत्रण पर बिहार गए Baba Bageshwar किसका खेल बिगाड़ सकते हैं?
Topics mentioned in this article