Stock market Today: शेयर बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कर रहे कारोबार

Stock Market Update: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Stock Market Updates: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 प्रतिशत के लाभ में रहा.
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Today 18 December 2023: पिछले सप्ताह रिकॉर्ड तेजी के बाद आज यानी 18 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज के दिन शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स (Sensex) आज 46 अंकों की तेजी के साथ 71,437.35 के लेवल पर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) ने भी 22 अंकों की गिरावट के साथ  21,434.80 पर कारोबार की शुरुआत की.

वहीं, सुबह 10 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 96.86 अंक (0.14%) के नुकसान के साथ 71,386.89 पर और निफ्टी 17.30 अंक (0.081%) की गिरावट के साथ 21,439.35 पर कारोबरा कर रहा था.

इन शेयरों में दिखी तेज हलचल

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. जबकि सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे.

पिछले सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 71,483.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान यह 1,091.56 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 71,605.76 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है.

वहीं, निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ था.शुक्रवार दिन  के कारोबार के दौरान यह 309.6 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 21,492.30 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया. 

विदेशी निवेशक ने शुक्रवार को खरीदे 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर सीमित किया
Topics mentioned in this article