सऊदी और ओमान में फंसे लोगों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे : सुषमा

Advertisement
Read Time: 2 mins
तिरूवनंतपुरम: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा को बताया कि केंद्र ने सऊदी अरब और ओमान में नौकरी गंवाने के बाद संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए हैं.

सुषमा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन को फोन पर बताया कि केंद्र वहां फंसे लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया कराएगा ताकि वे अपने देश लौट सकें. राजशेखरन ने केंद्र से कहा कि वह उन लोगों की सुविधा के लिए भी कदम उठाए जो उन देशों में अब भी रहना चाहते हैं.

उन्होंने केंद्र से मांग की कि वह सऊदी सरकार पर उन कंपनियों पर कार्रवाई के लिए दबाव डाले जिन्होंने श्रम कानूनों का उल्लंघन किया. उन्होंने ऐसे कदम उठाने की भी मांग की जिससे नौकरी से निकाले गए कामगारों को उनका बकाया वेतन मिल सके. सुषमा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि सऊदी और ओमान में फंसे लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal Flood: Mamata Banerjee के गुस्से ने कहां पर लगा दिया 18 किलोमीटर लंबा जाम?